
गुरुकुल और ऋषिकुल आयुर्वेदिक विवि परिसर में तैनात चिकित्सक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पांच माह के बकाया वेतन को लेकर आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। समस्त कर्मचारियों ने तीन घंटे का कार्य बहिष्कार कर परिसर और चिकित्सालय में विरोध प्रदर्शन किया।
आंदोलन की राह पकड़ चुके कर्मचारियों ने आज से पूर्ण तालाबंदी का ऐलान भी कर्मचारियों ने कर दिया है। वहीं चिकित्सकों ने आज से ओपीडी दो घंटे बंद रखने और प्रोफेसरों ने कक्षाओं का बहिष्कार करने का ऐलान किया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, आयुर्वेद-यूनानी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री केके तिवारी, फार्मेसी परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार व मंत्री प्रिंस ने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो हरिद्वार आगमन पर जनप्रतिनिधियों व मंत्रियों को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा से अवगत कराया जाएगा।
Leave a Reply