उत्तराखण्ड हेडलाइंस

खबरें जो आपके जीवन में लाती हैं बदलाव

धनकुराली में नरेंद्र राणा निर्वरोध चुने गए प्रधान



विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत धनकुराली में ग्रामीणों ने बैठक कर 29 साल भारतीय सेना ने सेवा दे चुके सेवानिवृत्त सूबेदार नरेन्द्र सिंह राणा को आम सहमति से निर्विरोध प्रधान मनोनीत किया है। ग्रामीणों ने बुधवार को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह राणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर धनकुराली में निर्विरोध रुप से नरेन्द्र सिंह राणा को प्रधान मनोनित किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने इस बार पूर्व सैनिक सूबेदार नरेन्द्र सिंह राणा को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनने पर सहमति बनाई है। बैठक में महिला मंगल दल,बुजुर्गों और युवाओं के बीच राय मशविरे के बाद एकमत होकर इस बार सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह राणा को निर्विरोध रुप से प्रधान मनोनयन किया गया।

इस दौरान बैठक का संचालन करते हुए निवर्तमान प्रधान धूम सिंह राणा ने कहा है कि वह आगे भी गांव व क्षेत्रीय विकास कार्य में पूर्व की भांति सहयोग प्रदान करते रहेंगे। बैठक में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह राणा,पूर्व प्रधान धूम सिंह राणा,मातबर सिंह राणा,कुंवर सिंह राणा,शंकर राणा,पूर्ण सिंह राणा,विजय कैंतुरा,प्रेम सिंह,शंकर सिंह,कुन्दन सिंह,अजय सिंह,महिला मंगल दल अध्यक्ष मंगला देवी, विजयलक्ष्मी सहित गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *