उत्तराखण्ड हेडलाइंस

खबरें जो आपके जीवन में लाती हैं बदलाव

लोक कल्याण सेवा समिति के नेतृत्व में  गौचर में हुआ वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनकल्याण लोक. सेवा समिति के नेतृत्व में बन विभाग  गौचर सहित विभिन्न संगठनों के सदस्यों व समाजिक कार्यकर्ताओं ने गौचर मेला मैदान के चारों ओर पौधारोपण कार्य किया गया।

धनपुर वन रैंज गौचर के सहयोग से जनकल्याण लोक सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने  गौरव सैनानी संगठन गौचर व  शिक्षक –  शिक्षिकाओं  ने गौचर मैदान के किनारे – किनारे ट्री गार्ड के साथ बृक्षारोपण किया और सभी ने सपथ ली कि जब तक पौधे बडे नही हो जाते तब तक इनकी देखभाल पानी देना,  खरपतवार निकालना हम सबकी जिम्मेदारी होगी।

वृक्षारोपण  कार्यक्रम में जनकल्याण लोक सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार, सचिव सुवेदार कुशाल सिह नेगी, गौरव सैनानी संगठन के अध्यक्ष बीरपाल सिह नेगी, सचिव मातबर कनवासी, दिलबर सिह, जनकल्याण लोक सेवा समिति के उपाध्यक्ष अर्जुन नेगी, उपाध्यक्ष सुनील शाह, पुष्पा शाह, उपाध्यक्ष गिरीश शाह, इन्दू पंवार, सरिता रावत, नन्दी देबी, दीपा देबी , कोषाध्यक्ष मंजू नेगी ,  यूथ विंग के अध्यक्ष मनीष कोहली, मीडिया प्रभारी पूर्व सैनिक गोविन्द बिष्ट, महिला विंग के अध्यक्ष बीना देबी, उपाध्यक्ष सरिता भण्डारी, आनन्द कण्डारी , सूर सिह नेगी, बबली देबी, लक्ष्मी प्रसाद खाली , शिक्षिका गीता चन्द्रा, व्यायाम शिक्षक राजेन्द्र नेगी, रेखा नेगी, सावित्री चौधरी, पप्पू बिष्ट , सभासद बिनीत रावत, कार्तिक पंवार, महांबीर खत्री, प्रमिला पुरोहित, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *