उत्तराखंडहरिद्वार

वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने भेल मुख्य अस्पताल की व्यवस्थाओं तथा शहर की कुछ अन्य समस्याओं को लेकर चिंता जताई है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि कई बार निवेदन किए जाने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। बताया कि भेल के मुख्य चिकित्सालय पंजीकरण में वरिष्ठ नागरिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने मांग की है कि इस संबंध में स्पष्ट सर्कुलर जारी किया जाए। संगठन ने यह भी कहा कि भेल अस्पताल के शौचालयों की स्थिति बेहद खराब है। संगठन ने अस्पताल से ट्रेनिंग स्कूल तक की सड़क की जर्जर स्थिति पर भी चिंता जताई है।
Leave a Reply