
सोमेश्वर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम कोसी क्षेत्र में एक स्पोर्ट्स बाइक सवार युवक को 10.78 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 3.23 लाख रुपये आंकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी निरीक्षक भुवन जोशी और थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने रानीखेत तिराहा कोसी के पास चेकिंग के दौरान केटीएम स्पोर्ट्स बाइक संख्या यूके01सी -1424 को रोका।
तलाशी के दौरान बाइक सवार रविन्द्र बिष्ट के कब्जे से 10.78 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर सोमेश्वर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया और बाइक को सीज कर दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान रविन्द्र बिष्ट (29 वर्ष), पुत्र नारायण सिंह, निवासी ग्राम स्यूना ज्योली, राजस्व क्षेत्र अल्मोड़ा के रूप में हुई है। यहाँ पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक प्रेम सिंह खोलिया, हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार, कांस्टेबल वेद प्रकाश, राजेश भट्ट, राकेश भट्ट और इरशाद उल्ला शामिल थे।
Leave a Reply