
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं और भागलपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, जांच में पता चला कि यह धमकी भरा मैसेज संपत्ति विवाद के चलते एक भतीजे ने अपने चाचा को फंसाने के लिए भेजा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। शुक्रवार को उनका रोहतास जिले के बिक्रमगंज में कार्यक्रम है। उनके पटना पहुंचने से पहले ही भागलपुर के पुलिस अधिकारियों को एक धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें पीएम मोदी को पटना में ही ‘उड़ाÓ देने की बात कही गई थी। इस मैसेज को पढ़कर पुलिस अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मैसेज भेजने वाले नंबर को ट्रेस किया। यह नंबर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के महेशी निवासी बुजुर्ग मंटू चौधरी के नाम पर पंजीकृत पाया गया। पुलिस ने मंटू चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसके बाद सच्चाई सामने आई। पता चला कि मंटू चौधरी के भतीजे समीर कुमार रंजन ने जमीन विवाद के कारण अपने चाचा को फंसाने के लिए यह फर्जी धमकी भरा मैसेज भेजा था।
पुलिस ने आरोपी भतीजे समीर कुमार रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। उसने यह मैसेज भागलपुर के एसएसपी समेत कई थानों की पुलिस को भेजा था। एसएसपी हृदय कांत ने बताया कि आरोपी युवक ने अपने चाचा को फंसाने की नीयत से यह कृत्य किया था और मामले की गहन जांच की जा रही है।
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि जिस मोबाइल फोन से धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे, वह आरोपी के फिंगरप्रिंट से ही खुलता है। उसके मोबाइल फोन की पड़ताल में यह भी जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री के पूर्व में भागलपुर दौरे के दौरान भी उसने एयरपोर्ट पर बम रखने की झूठी अफवाह फैलाई थी और इसके लिए उसने वीपीएन का इस्तेमाल किया था।
Leave a Reply