रुद्रपुरउत्तराखंड

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लगातार प्रशासन स्तर पर तैयारियां की जा रही है। बुधवार को पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर विकास भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि जनपद में 07 जोन 61 सेक्टर एवं 459 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी पीके बिष्ट, जोनल मजिस्ट्रेट चंडी प्रसाद रतूड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) अजय कुमार चैधरी, अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित निर्वाचन विभाग की टीम मौजूद थे।
Leave a Reply