
ग्राम श्यामपुर स्थित एक होटल के पास मंगलवार शाम जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में लाठी-फावड़ों से मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत घेराबंदी कर दस मिनट के भीतर 11 हुड़दंगियों को धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवकों का विवादित भू-खंड से सीधा लेना-देना नहीं था, वे महज माहौल बिगाड़ने की नीयत से जुटे थे। कंट्रोल रूम 112 पर शाम करीब सवा सात बजे कॉल मिलते ही थानाध्यक्ष नितेश शर्मा पीसी-दो और चेतक वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने पहले समझाने का प्रयास किया, मगर युवक और उग्र हो उठे।
शांति-व्यवस्था भंग होने की आशंका देख सभी को हिरासत में लिया गया, चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और धारा 170 बीएनएसएस में चालान कर बुधवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया है। गिरफ्तार युवकों में जावेद (31), उसके भाई शाकिब (25) व आबिद (28), रिश्तेदार रिहान अहमद (19) के अलावा शहीद खान के बेटों महताब (32), कुर्बान (31) और उस्मान (24) शामिल हैं।
Leave a Reply